
CG Today News
CG Today News
CG Today News : रायपुर : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने आज राज्य पाल विश्वभूषण हरिचंदन से मुलाकात की …मुलाक़ात को लेकर सीएम नें कि कहा प्रदेश की वर्तमान स्थिति, कृषकों को खरीफ फसल हेतु खाद-बीज की उपलब्धता एवं छत्तीसगढ़ के विकास के लिए चलाई जा रही योजनाओं से
Shree Jagannath Temple : भगवान जगन्नाथ हुए बीमार, 15 दिनों के लिए मंदिर के पट बंद….
CG Today News : अवगत कराया …वही इस दौरान रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा भी मौजूद रहे…जिसके बाद मंत्रिमंडल मे शामिल होने की चर्चा आग तरह फैल गई है … कायस लगाए जा रहे है कि पुरंदर मिश्रा ने ओड़िसा जीत मे अपनी अहम भूमिका निभाई थी …
जिसके फ्लस्वरूप उन्हे मंत्री पद से नवाज़ा जा सकता है … चुकी प्रदेश मे दो पद मंत्री के खाली है..बीजेपी विधायक पुरंदर मिश्रा ने राजभवन में राज्यपाल से की मुलाकात पर कहा ..राज्यपाल को जगन्नाथ रथयात्रा का निमंत्रण देने गया था….
CG Today News
मंत्रिमंडल में विधायक पुरंदर मिश्रा का नाम शामिल रहने पर कहा मंत्रिमंडल दावेदारी के लिए नाम चर्चे में रहना ठीक है …फिलहाल में ऐसी कोई बात नहीं है …बीजेपी के सभी विधायक मंत्रिमंडल के लिए प्रयास कर रहे हैं ,मैभी प्रयास कर रहा हु…
नए नामों को मंत्रिमंडल में तवज्जो देने के सवाल पर कहा बीजेपी का सबसे छोटा कार्यकर्ता हूं…अगर इतना बड़ा सवाल होगा तो लड़खड़ा जाऊंगा…राज्यपाल से पारिवारिक संबंध है इसलिए गया था रथयात्रा का निमंत्रण देने….
Manrega Scheme : सरकार की मनरेगा योजना चढ़ी भ्रष्टाचार की भेंट
रायपुर जिला से मंत्रिमंडल में जगह मिलने के सवाल पर कहा…राजधानी रायपुर से एक मंत्री होना ही चाहिए…मुख्यमंत्री का विशेषाधिकार है और मंत्रिमंडल का निर्णय है …मांग तो सभी 54 विधायक कर रहे हैं …जिसके भाग्य में होगा उसे मौका मिलेगा…..भगवान जगन्नाथ का हाथ जिसके सर पर होगा उसे मौका मिलेगा….
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.