
CG Suspended: परीक्षा में लापरवाही पर प्रधान पाठक निलंबित, DEO ने की कार्रवाई...
बेमेतरा। छत्तीसगढ़ के बेमेतरा जिले से एक बड़ी खबर सामने आई है, जहां शासकीय प्राथमिक शाला परपोड़ी के प्रधान पाठक त्रिलोचन दिवाकर को परीक्षा में लापरवाही के चलते तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है। जिला शिक्षा अधिकारी (DEO) ने यह सख्त कार्रवाई 5वीं कक्षा की केंद्रीकृत परीक्षा में कर्तव्यहीनता बरतने के आरोप में की है।
नया केंद्राध्यक्ष नियुक्त
जानकारी के मुताबिक, त्रिलोचन दिवाकर को शासकीय प्राथमिक शाला बगडुमार में आयोजित 5वीं कक्षा की परीक्षा के लिए केंद्राध्यक्ष नियुक्त किया गया था। लेकिन सोमवार को गणित विषय की परीक्षा के दिन वे बिना किसी पूर्व सूचना के परीक्षा केंद्र से नदारद रहे। संकुल प्राचार्य और संकुल समन्वयक परपोड़ी ने कई बार उनसे संपर्क करने की कोशिश की, मगर उनका मोबाइल बंद मिला। ऐसे में परीक्षा संचालन की जिम्मेदारी संकुल प्राचार्य अजय सिंह ठाकुर को सौंपी गई।
DEO ने मानी गंभीर लापरवाही
विकासखंड शिक्षा अधिकारी साजा ने इस पूरे मामले की जानकारी जिला शिक्षा अधिकारी को दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए DEO ने त्रिलोचन दिवाकर के खिलाफ सख्त कदम उठाते हुए निलंबन का आदेश जारी किया। आदेश में स्पष्ट किया गया कि परीक्षा जैसे संवेदनशील कार्य में बिना सूचना अनुपस्थित रहना, उनके कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता और स्वेच्छाचारिता को दर्शाता है।
नियमों का उल्लंघन
त्रिलोचन दिवाकर का यह कृत्य छत्तीसगढ़ सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम 3 (1), (2), (3) का उल्लंघन माना गया है। निलंबन की अवधि के दौरान उनका मुख्यालय विकासखंड शिक्षा अधिकारी कार्यालय बेरला निर्धारित किया गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.