
CG Suspend
CG Suspend : महासमुंद। जिला महासमुंद में प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए दो पंचायत सचिवों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। यह कार्रवाई काम में भारी लापरवाही, वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों की खुली अवहेलना और ग्रामीणों को मिलने वाली सुविधाओं में देरी के आरोपों पर आधारित है। मुख्य कार्यपालन अधिकारी (सीईओ) जिला पंचायत हेमंत नंदनवार ने दोनों मामलों में अलग-अलग आदेश जारी कर यह कदम उठाया है।
CG Suspend : मोहन पटेल की अनुपस्थिति और कार्यों में देरी बनी वजह-
जनपद पंचायत पिथौरा के अंतर्गत आने वाली ग्राम पंचायत बड़ेलोरम के सचिव मोहन पटेल को सबसे गंभीर आरोपों का सामना करना पड़ा। जांच रिपोर्ट के मुताबिक, पटेल ने चार महीनों तक लगातार अनुपस्थित रहकर पंचायत कार्यालय को ठप्प कर दिया था। इससे जन्म-मृत्यु पंजीयन, पेंशन वितरण, आय-जाति-निवास प्रमाण पत्र जारी करने जैसे आवश्यक कार्यों में भारी विलंब हुआ, जिससे ग्रामीणों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी। इसके अलावा, ग्राम सभा का आयोजन न करना, सरकारी योजनाओं के क्रियान्वयन में उदासीनता और कार्यालय का नियमित संचालन न होना जैसे मुद्दों ने उनकी लापरवाही को उजागर किया। सीईओ के आदेश पर पटेल को निलंबित कर दिया गया है, और उनकी जगह सूरज साहू को बड़ेलोरम पंचायत का नया सचिव नियुक्त किया गया है।
CG Suspend : जगदीश ध्रुव पर भी चली कार्रवाई, अतिरिक्त प्रभार सौंपा-
इसी क्रम में, ग्राम पंचायत बांसकुड़ा के सचिव जगदीश ध्रुव को भी पद से हटा दिया गया। उन पर पदीय कर्तव्यों के प्रति घोर उदासीनता और अधिकारियों के आदेशों की अवहेलना का आरोप लगा। जांच में पाया गया कि ध्रुव ने पंचायत के दैनिक कार्यों को नजरअंदाज किया, जिससे विकास योजनाएं प्रभावित हुईं। निलंबन के बाद पंचायत कार्यों की निरंतरता बनाए रखने के लिए छपोराडीह पंचायत के सचिव किशोर कुमार ध्रुव को बांसकुड़ा का अतिरिक्त प्रभार दिया गया है।