CG Suspend
CG Suspend : बलरामपुर। छत्तीसगढ़ के बलरामपुर जिले से प्रशासनिक सख्ती का एक बड़ा मामला सामने आया है। तबादले के बाद भी पदभार ग्रहण न करने वाले पटवारी पप्पू सोनी को कलेक्टर राजेन्द्र कटारा ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। अधिकारी ने इसे आदेशों की अवहेलना और अनुशासनहीनता का गंभीर मामला माना है।
CG Suspend : मिली जानकारी के अनुसार, भू-अभिलेख कार्यालय से जारी आदेश के तहत पटवारी पप्पू सोनी को तहसील कार्यालय राजपुर से स्थानांतरित कर तहसील कार्यालय सामरी में पदस्थ किया गया था। इस आदेश के अनुपालन में उन्हें राजपुर से भारमुक्त कर दिया गया, ताकि वे सामरी में नए पद पर कार्यभार संभाल सकें। लेकिन 4 नवंबर 2025 तक पप्पू सोनी ने नए पद पर जॉइन नहीं किया, जिससे यह साफ हो गया कि उन्होंने उच्च अधिकारियों के निर्देशों की अनदेखी की है।
CG Suspend : इसे गंभीर अनुशासनहीनता मानते हुए, कलेक्टर कटारा ने उन्हें छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (वर्गीकरण, नियंत्रण एवं अपील) नियम 1966 के तहत निलंबित कर दिया। निलंबन अवधि के दौरान उनका मुख्यालय तहसील कार्यालय कुसमी निर्धारित किया गया है, और उन्हें नियमानुसार जीवन निर्वाह भत्ता दिया जाएगा।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






