
CG Suspend
CG Suspend : सूरजपुर। सूरजपुर के हाईटेक बस स्टैंड के शॉपिंग कॉम्प्लेक्स में दुकानों के निर्माण और आवंटन में गड़बड़ी के मामले ने तूल पकड़ा है। इस घोटाले के चलते छत्तीसगढ़ सरकार ने कड़ा कदम उठाते हुए दो मुख्य नगर पालिका अधिकारियों (सीएमओ) को निलंबित कर दिया है।
CG Suspend : नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग के अपर सचिव द्वारा जारी आदेश में तत्कालीन सीएमओ बसंत बुनकर और मुक्ता सिंह चौहान को स्वावलंबन योजना के तहत दुकानों के निर्माण और आवंटन में अनियमितताओं का दोषी पाया गया। जांच में सामने आया कि दुकानों के आवंटन में पारदर्शिता का अभाव था और नियमों की अनदेखी की गई। निलंबन के बाद दोनों अधिकारियों से जवाब-तलब मांगा गया है, और मामले की गहन जांच जारी है।