
CG Surajpur News : आदर्श आचार संहिता का मुह चिढ़ाते राजनैतिक दलों के प्रचार की वाल पेंटिग....
सूरजपुर, विष्णु कसेरा
CG Surajpur News : सूरजपुर नगरपालिका क्षेत्रों मे आचार संहिता की उड़ रहीं धज्जियांः आदर्श आचार संहिता को मुह चिढार ही राजनैतिक दलों के प्रचार की वाल पेंटिग एकर ,लोकसभा चुनावों के चलते जहां आदर्श आचार संहिता लग चुकी है
CG Surajpur News : तो वहीं सूरजपुर के कइ वार्डों में जगह जगह पर आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन होता हुआ दिखाई दे रहा। लेकिन स्थानीय प्रशासन को यह सब नजर नही आ रहा है।
बता दें कि सूरजपुर नगर पालिका क्षेत्र में राजनीतिक दलो के सशक्त प्रत्याशियों ने चुनाव से पहले अपने प्रचार हेतु अपनी पार्टी के चुनाव चिन्ह सहित दीवारों पर पेंटिंग करवा दी ,लोकसभा चुनाव की अधिसूचना जारी होने व आदर्श आचार संहिता लग जाने के बाबजूद भी प्रचार के यह स्थल अभी भी आचार संहिता की पाबंदियो को मुह चिढा रहे है।
स्थानीय प्रशासन ने आचार संहिता लगते ही पहले दिन मुस्तैदी दिखाई थी मगर अब यह आम बात की तरह नजर आ रहे है। राजनीतिक दलों के द्वारा जगह जगह दीवारों पर इस कदर भारी संख्या मे पेंटिंग कराई गयी है