
CG Raipur News : गार्डन में लाखों रुपए का ओपन जिम हो रहा कबाड़...
रायपुर, महेश कुमार साहू
CG Raipur News : राजधानी रायपुर के शताब्दी नगर में लोगों को सेहतमंद रखने के लिए निगम और लोगों की मदद से नया गार्डन बनाया गया था। लेकिन ये अब गार्डन में लगे मशीन बदहाल स्थिति में हों गई है।
CG Raipur News : वही गार्डन में गंदगी भीं पसरी हुई है। जिससे लोग वहां जाने पर मजबूर हो रहे है। इस पर जिम्मेदार नही ध्यान दे रहे है। आपको बता दें कि, गार्डन में बड़ों के लिए ओपन जिम और बच्चों के लिए झूल लगाए गए।
CG Raipur News : लेकिन अब गार्डन बदहाल स्थिति में पहुंच गया। ओपन जिम की अधिकतर मशीने खराब या टूट गई हैं। बच्चों के झूले भी गायब हैं। शताब्दी नगर और आसपास की कॉलोनियों के लोगों का यह लगातार आना-जाना था।
लेकिन अब गार्डन बदहाल होने से हर कोई नाराज है। लोगों को कहना है कि निगम की लापरवाही की वजह से अच्छा-खासा गार्डन वीरान हो रहा है। गार्डन का ओपन जिम कब तक सुधरेगा निगम वाले बताते ही नहीं है। अब तो गार्डन की सफई भी नियमित नहीं हो रही है। इस वजह से लोगों का आना-जाना भी कम होता जा रहा है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.