
CG Rain Alert
CG Rain Alert : रायपुर। छत्तीसगढ़ में मानसून की सक्रियता के बीच मौसम विभाग ने अगले 24 घंटों के लिए कई जिलों में बारिश, मेघगर्जन और आकाशीय बिजली का अलर्ट जारी किया है। सुकमा, बीजापुर, दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा, महासमुंद, बलौदा बाजार, जांजगीर-चांपा, रायगढ़, बिलासपुर, कोरबा, जशपुर, गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, मुंगेली, सरगुजा, सूरजपुर और बलरामपुर में मध्यम वर्षा के साथ तेज हवाएं (30-40 किमी प्रति घंटा) और आकाशीय बिजली की चेतावनी दी गई है।
इसके अलावा, बस्तर, नारायणपुर, कोंडागांव, उत्तर बस्तर कांकेर, धमतरी, बालोद, राजनांदगांव, गरियाबंद, रायपुर, दुर्ग, बेमेतरा, कबीरधाम और कोरिया में भी मेघगर्जन और हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई गई है। मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण-पश्चिम गंगेटिक पश्चिम बंगाल और बांग्लादेश के आसपास बना निम्न दबाव का क्षेत्र और चक्रीय चक्रवाती परिसंचरण अगले 24 घंटों में झारखंड और उत्तरी छत्तीसगढ़ की ओर बढ़ सकता है। इस मौसमी प्रणाली के प्रभाव से राज्य के उत्तरी और दक्षिणी हिस्सों में बारिश की तीव्रता बढ़ने की संभावना है।
खासकर सरगुजा और बिलासपुर संभाग के जिलों में जलभराव और नदियों में उफान की स्थिति बन सकती है। मौसम विभाग ने किसानों और ग्रामीणों को सतर्क रहने की सलाह दी है, विशेष रूप से आकाशीय बिजली और तेज हवाओं के खतरे को देखते हुए। लोगों से खुले मैदानों में न जाने, पेड़ों के नीचे शरण न लेने और बिजली उपकरणों का उपयोग सावधानी से करने का अनुरोध किया गया है। इसके साथ ही, जिला प्रशासन को जलभराव और बाढ़ जैसी स्थिति से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए गए हैं।