Promotion
CG Promotion News : रायपुर। छत्तीसगढ़ शासन के खनिज संसाधन विभाग ने प्रशासनिक पुनर्गठन के तहत तीन सहायक भौमिकीविदों को उप संचालक (भौमिकी) के पद पर पदोन्नत किया है। इस नई पदस्थापना के अनुसार अधिकारियों को वेतन मैट्रिक्स लेवल-13 में स्थानांतरित किया गया है।
CG Promotion News : पदोन्नत अधिकारियों में पूर्णानंद वर्मा, परमानंद खूंटे और नरेंद्र कुमार निषाद शामिल हैं। आदेश के अनुसार पूर्णानंद वर्मा को संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर में पदस्थ किया गया है। परमानंद खूंटे को भी बिलासपुर स्थित संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म में नई जिम्मेदारी दी गई है, जबकि नरेंद्र कुमार निषाद को संचालनालय, भौमिकी तथा खनिकर्म, क्षेत्रीय कार्यालय जगदलपुर में पदस्थ किया गया है।
आदेश जारी-

