
CG Police Transfer
CG Police Transfer : अंबिकापुर। सरगुजा जिले के पुलिस विभाग में एक बार फिर बड़ा बदलाव किया गया है। जिले के विभिन्न थानों में तैनात 2 निरीक्षक, 5 उपनिरीक्षक और 1 सहायक उपनिरीक्षक का तबादला कर दिया गया है। इस संबंध में जिला पुलिस अधीक्षक (एसपी) योगेश पटेल ने आदेश जारी कर दिए हैं।
CG Police Transfer : जारी आदेश के अनुसार, निरीक्षक अश्वनी सिंह को यातायात थाने का प्रभारी बनाया गया है। वहीं, निरीक्षक मनोज प्रजापति को लुंड्रा थाने की जिम्मेदारी सौंपी गई है। उपनिरीक्षक शशि सिंह को अब साइबर सेल का प्रभार दिया गया है। इसके अलावा अन्य उपनिरीक्षकों और सहायक उपनिरीक्षक को भी नए थानों और विभागों में तैनात किया गया है।