
CG Nikay Chunav 2025: रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान बने बीजेपी के महापौर उम्मीदवार....
रायपुर: CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ में 2025 के नगरीय निकाय चुनावों के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) ने सभी दस नगर निगमों के महापौर पद के उम्मीदवारों के नाम घोषित कर दिए हैं। इसमें रायगढ़ से चाय बेचने वाले जीवर्धन चौहान को उम्मीदवार बनाया गया है, जो पिछले 29 वर्षों से पार्टी के सक्रिय कार्यकर्ता रहे हैं। रायगढ़ नगर निगम सीट अनुसूचित जाति के लिए आरक्षित है, और चौहान की उम्मीदवारी को लेकर सबसे ज्यादा चर्चा हो रही है। चौहान चाय बेचकर अपनी आजीविका चलाते हैं और उनके लंबे समय से पार्टी के प्रति समर्पण को देखते हुए उन्हें यह मौका दिया गया है।
इसके अलावा, बीजेपी ने इस बार महिला भागीदारी को भी प्राथमिकता दी है। रायपुर से मीनल चौबे, दुर्ग से अलका बाघमार, कोरबा से संजू देवी राजपूत, बिलासपुर से पूजा विधानी और अंबिकापुर से मंजूषा भगत को महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाया गया है।
CG Nikay Chunav 2025: छत्तीसगढ़ के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो शेयर करते हुए बताया कि 29 सालों से पार्टी का कार्य कर रहे जमीनी कार्यकर्ता जीवर्धन चौहान को रायगढ़ महापौर पद के लिए उम्मीदवार बनाना पार्टी का ऐतिहासिक कदम है। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने भी सभी उम्मीदवारों को जीत की शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार की गारंटी योजनाओं ने जनता के बीच गहरी छाप छोड़ी है, और यही कारण है कि भारतीय जनता पार्टी को इस बार सभी नगर निगमों में सफलता मिलेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.