
CG News : रायगढ़। जिले के धरमजयगढ़ वन मंडल में जंगली हाथियों का आतंक थमने का नाम नहीं ले रहा। गुरुवार देर रात बकारुमा रेंज के रेरुमा खुर्द गांव में एक दुखद घटना ने ग्रामीणों को झकझोर दिया। एक जंगली हाथी ने 65 वर्षीय फूलमेत बाई को कुचल कर मार डाला, साथ ही मांझीपारा मुहल्ले में कई घरों को तहस-नहस कर दिया। इस घटना ने वन विभाग की कार्यप्रणाली पर गंभीर सवाल खड़े कर दिए हैं, क्योंकि ग्रामीणों ने बार-बार चेतावनी देने के बावजूद कोई ठोस कदम न उठाए जाने का आरोप लगाया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, गुरुवार रात करीब 11 बजे एक जंगली हाथी रेरुमा खुर्द गांव के मांझीपारा मुहल्ले में घुस आया। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हाथी ने पहले कई मकानों की दीवारें और छप्पर तोड़ डाले, जिससे ग्रामीणों में दहशत फैल गई। इसी दौरान फूलमेत बाई अपने घर के बाहर थीं, तभी हाथी ने उन पर हमला कर दिया। मौके पर ही उनकी मौत हो गई।
CG News : घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम रात में ही मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर पंचनामा किया। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है, और जांच शुरू कर दी गई है। ग्रामीणों ने बताया कि धरमजयगढ़ वन मंडल में पिछले कई महीनों से हाथी गांवों में घुस रहे हैं, लेकिन वन विभाग ने न तो उनके विचरण पर नजर रखी और न ही कोई सुरक्षा उपाय किए।