CG News : बालोद। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले से अंधविश्वास और ठगी का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां दो महिलाओं ने एक बीमार एसआई की पत्नी को तंत्र-मंत्र और जादू-टोने के बहाने ठग लिया। आरोपियों ने महिला को यह कहकर डराया कि उसके घर पर “काला साया” है, जिसे दूर करने के लिए सोने-चांदी के गहनों और नकदी देवी में चढ़ावा देना जरूरी है। महिला उनकी बातों में आ गई, और लाखों रुपये व गहने सौंप दिए।
CG News : बता दें कि यह घटना बालोद थाना क्षेत्र के झलमला गांव की है। यहां धनेश्वरी ठाकुर, जो एक बीमार एसआई की पत्नी हैं, अपने पति के साथ किराए के मकान में रहती हैं। कुछ दिन पहले दो महिलाएं तीखुर और शहद बेचने के बहाने उनके घर पहुंचीं। बातचीत के दौरान उन्हें पता चला कि महिला का पति लंबे समय से बीमार है। इसके बाद उन्होंने उसे यह विश्वास दिलाया कि तांत्रिक विधि से उसके पति की बीमारी ठीक हो सकती है।
CG News : अगले दिन वे दोनों महिलाएं एक तांत्रिक को साथ लेकर घर पहुंचीं। तांत्रिक ने घर का माहौल देखकर कहा कि यहां “जादू-टोने की बुरी साया” है और उसे मिटाने के लिए घर में रखे सभी सोने-चांदी के गहने और नकदी देवी को अर्पित करनी होगी। डर और विश्वास के बीच फंसी महिला ने 1 लाख 67 हजार रुपये नकद, दो सोने के मंगलसूत्र और चांदी की पायलें तीनों के हवाले कर दीं। आरोपियों ने कहा कि पूजा के बाद सबकुछ लौटा देंगे, लेकिन न पूजा हुई, न कोई लौटा।
CG News : कई दिन इंतजार के बाद जब ना तांत्रिक वापस आया, ना महिलाएं, तब जाकर धनेश्वरी ठाकुर ने बालोद थाने में मामला दर्ज कराया। थाना प्रभारी सिसुपाल सिन्हा ने बताया कि तीनों अज्ञात आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ठगी का मामला दर्ज किया गया है और पुलिस जल्द ही उन्हें गिरफ्तार करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






