
Deepak Baij big statement
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज ने पत्रकारों से चर्चा करते हुए कहा कि मीडिया के माध्यम से खबरें आई है कि राज्य में मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण SIR का कार्य शुरू हो रहा है, लेकिन राजनैतिक दलों को अभी तक इसकी सूचना नहीं दी गई है। पीसीसी चीफ दीपक बैज ने कहा कि नियमानुसार निर्वाचन आयोग इस प्रकार का कोई कार्यक्रम शुरू करता है तो सभी मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के प्रदेश और जिला कार्यालयों को इसकी सूचना देनी चाहिए।
CG News: पीसीसी चीफ बैज ने कहा कि निर्वाचन आयोग को राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ मीटिंग करके पूरे कार्यक्रम विचार विमर्श और सुझाव लेना चाहिए। निर्वाचन आयोग के पुनरीक्षण का आधार कौन सी मतदाता सूची होगी विधानसभा की मतदाता सूची, लोकसभा की मतदाता सूची या फिर स्थानीय निकायों की मतदाता सूची यह भी स्पष्ट किया जाना चाहिए। बैज ने कहा कि SIR कार्यक्रम के लिए किस मतदाता सूची को आधार बनाया है।
CG News: बैज ने कहा कि आयोग बताए कब प्रदेश निर्वाचन आयोग ने राजनैतिक दलों की मीटिंग बुला कर कब सूचना दिया है? कांग्रेस पार्टी मतदाता सूची पुनरीक्षण के काम का विरोध नहीं करती, लेकिन इस कार्य में पूरी पारदर्शिता बरती जानी चाहिए। किसी भी नाम को हटाने या जोड़ने के पहले उसका इमानदारी से परीक्षण होना चाहिए।