
CG News
CG News: रायपुर। राजधानी रायपुर अब ड्रग्स तस्करों के जाल में पूरी तरह उलझ गया है। शहर के आउटर और शहर के नामी होटलों के बंद कमरे में युवा खुले आम ड्रग्स का सेवन कर रहे हैं। अब रायपुर में यवती के ड्रग्स लेने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। वीडियो गंज थाना क्षेत्र स्थित एक नामी होटल का बताया जा रहा है। ढाई मिनट के इस वीडियो में एक युवती कमरे के भीतर ड्रग्स लेते हुए नजर आ रही है।
CG News: वीडियो में साफ देखा जा सकता है कि युवती 500 रुपए के नोट का उपयोग करते हुए पाउडर (संभावित MDMA/कोकीन) की लाइन बनाती है और फिर उसे चाटती है। इस दौरान युवती किसी से फोन पर भी बात कर रही है। यह पूरी घटना कमरे के बाहर से मोबाइल से बनाए वीडियो में रिकॉर्ड की गई है।
CG News: ड्रग्स के ओवरडोज से मौत
इससे पहले रायपुर के कबीर नगर थाना क्षेत्र के वाल्मीकि नगर में 24 जून को मंदीप सिंह नाम के युवक का शव सड़क पर पड़ा मिला। मंदीप को अपनी क्रेटा कार से कारोबारी संतोष मिश्रा फेंक कर गया था। पुलिस ने जांच की और कारोबारी संतोष मिश्रा को हिरासत में लिया। उसने बताया कि वो अपनी महिला मित्र साधना और मंदीप के साथ कार से घूम रहा था। मंदीप ने नशीला इंजेक्शन अपनी नशों में लगाया। कुछ देर बाद उसकी मौत हो गई। डर के कारण वो मंदीप को वाल्मीकि नगर में फेंक कर फरार हो गया।
MDMA ड्रग्स कितना खतरनाक
MDMA यानी मिथाइलीनडाइऑक्सी मेथाम्फेटामाइन (MDMA) या मेफेड्रोन या एक्सटेसी। नशा करने वालों के बीच इसके और भी कोड नेम है। इसे लेने के बाद दिमाग में नशा चढ़ता है। मदहोशी आती है। अधिकतर लोग इसे मस्ती के लिए लेते हैं। ज्यादा मात्रा में एक साथ लेने पर यह जान के लिए खतरा तक बन सकती है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.