
CG News
अंबिकापुर : CG News : छत्तीसगढ़ सरकार की “मुख्यमंत्री तीर्थ दर्शन योजना” के अंतर्गत गुरुवार को सरगुजा संभाग के करीब 800 श्रद्धालुओं ने उज्जैन, ओंकारेश्वर और महाकालेश्वर की पवित्र यात्रा शुरू की। इस अवसर पर महिला एवं बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े ने अंबिकापुर रेलवे स्टेशन से भारत गौरव टूरिस्ट ट्रेन को हरी झंडी दिखाकर और रिबन काटकर रवाना किया। उन्होंने तीर्थयात्रियों को शुभकामनाएं दीं और ट्रेन में उनके साथ संक्षिप्त मुलाकात कर उनका हौसला बढ़ाया।
CG News : सरगुजा संभाग के तीर्थयात्री शामिल
इस योजना के तहत सरगुजा संभाग के विभिन्न जिलों से श्रद्धालु इस यात्रा में शामिल हुए। अंबिकापुर से 206 सहित सूरजपुर, बलरामपुर-रामानुजगंज, कोरिया और मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर (एमसीबी) जिलों के तीर्थयात्री भी ट्रेन में सवार हुए। मंत्री राजवाड़े ने अंबिकापुर के बाद सूरजपुर और बैकुंठपुर स्टेशनों पर भी यात्रियों को विदाई दी। इस मौके पर महापौर मंजूषा भगत, जिला पंचायत अध्यक्ष निरूपा सिंह, अपर कलेक्टर सुनील नायक और अन्य जनप्रतिनिधि व अधिकारी मौजूद रहे।
CG News : योजना का मकसद और प्रभाव
लक्ष्मी राजवाड़े ने कहा, “मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की यह संवेदनशील पहल वृद्ध, दिव्यांग और विधवा-परित्यक्ता महिलाओं को तीर्थ दर्शन का मौका दे रही है। हर व्यक्ति की तीर्थ यात्रा की इच्छा होती है, लेकिन आर्थिक और शारीरिक कारणों से यह संभव नहीं हो पाता। इस योजना के जरिए उनका यह सपना साकार हो रहा है।” उन्होंने यात्रियों से बातचीत कर उनकी खुशी में भागीदारी की और योजना को फिर से शुरू करने के लिए मुख्यमंत्री की सराहना की।
CG News : तीर्थयात्रियों में जोश, सरकार को आभार
यात्रा पर रवाना होने वाले श्रद्धालुओं में उत्साह की लहर देखी गई। उदयपुर के आलम साय यादव ने कहा, “हमारे जैसे लोगों के लिए यह यात्रा असंभव थी। मुख्यमंत्री ने हमें यह अवसर दिया, इसके लिए मैं उनका आभारी हूं।” 75 वर्षीय राजकुमार अग्रवाल ने इसे पुण्य कार्य बताते हुए कहा, “मुख्यमंत्री हमें श्रवण कुमार की तरह तीर्थ दर्शन करा रहे हैं।” वहीं, अनिता ने महाकालेश्वर दर्शन के लिए सरकार को धन्यवाद दिया। यह योजना श्रद्धालुओं के बीच खुशी और आस्था का प्रतीक बन गई है।