
CG News : सूरजपुर। जिले में एक दुखद हादसे ने पूरे गांव को झकझोर कर रख दिया। झिलमिली थाना क्षेत्र के ग्राम केवरा में मकान निर्माण कार्य के दौरान बिजली के करंट की चपेट में आने से दो मजदूरों, रामप्रसाद विश्वकर्मा और कल्लू की मौके पर ही मौत हो गई। इस हादसे में मकान मालिक विपिन चंद जायसवाल गंभीर रूप से झुलस गया, जिसे तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) में भर्ती कराया गया है।
CG News : जानकारी के अनुसार, विपिन चंद जायसवाल गांव में अपने नए मकान का निर्माण करवा रहे थे। निर्माण कार्य में गांव के ही दो मजदूर, रामप्रसाद विश्वकर्मा और कल्लू, शामिल थे। हादसा उस समय हुआ जब तीनों एक पुराने विद्युत पोल को हटाने का प्रयास कर रहे थे। इस दौरान पोल बिजली के सर्विस तार से टकरा गया, जिससे तीनों को तेज करंट का झटका लगा।
CG News : दोनों मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि मकान मालिक विपिन गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस ने इस मामले में अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया है।