
CG News
CG News : मनेन्द्रगढ़। छत्तीसगढ़ के मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर जिले में एक दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर कर रख दिया। हसदेव एरिया के हल्दीबाड़ी कोयला खदान में कार्यरत दो युवा साउथ ईस्टर्न कोलफील्ड्स लिमिटेड (SECL) कर्मी, जो अमृतधारा वॉटरफॉल पर पिकनिक मनाने गए थे, पानी में डूबने से उनकी मौत हो गई। मृतकों में एक तेलंगाना और दूसरा मध्य प्रदेश के शहडोल जिले का निवासी बताया जा रहा है।
CG News : घटना देर शाम की है, जब दोनों कर्मी अपने सहकर्मियों के साथ हसदेव नदी पर स्थित प्रसिद्ध अमृतधारा वॉटरफॉल पर छुट्टी का आनंद लेने पहुंचे थे। बताया जा रहा है कि नहाने के दौरान वे गहरे पानी में चले गए और डूब गए। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची रेस्क्यू टीम ने कड़ी मशक्कत के बाद गहरे पानी से दोनों के शव बरामद किए। इस हादसे से उनके परिवारों में कोहराम मच गया है और SECL कर्मियों में शोक की लहर छा गई है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.