
CG News: चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करने वाले दो आरोपी गिरफ्तार...
बिलासपुर। चोरी के मोबाइल की खरीद-बिक्री करने वाले दो आरोपियों को तोरवा थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 3177 नग मोबाइल और पार्ट्स जब्त किए हैं।
एक आरोपी पश्चिम बंगाल, दूसरा गणेशनगर का निवासी
गिरफ्तार आरोपियों में से एक पश्चिम बंगाल का निवासी है, जबकि दूसरा चुचुहियापारा गणेशनगर का रहने वाला है। दोनों लंबे समय से चोरी के मोबाइल खरीदकर उन्हें अन्य जगहों पर बेचने का काम कर रहे थे।
पुलिस की कार्रवाई
तोरवा थाना पुलिस को इस गोरखधंधे की सूचना मिलने के बाद तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया और भारी मात्रा में मोबाइल व उनके पार्ट्स जब्त किए। पुलिस अब यह जांच कर रही है कि चोरी के ये मोबाइल कहां-कहां बेचे गए और इस गिरोह में और कौन-कौन शामिल हैं।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.