CG suspend
CG News: कोरबा। जिले के करतला थाना अंतर्गत भेलवाटार के घने जंगलों में चल रहे हाई-प्रोफाइल जुआ फड़ पर पुलिस ने सर्जिकल स्ट्राइक की है। इस बड़ी कार्रवाई के बाद जिले के पुलिस अधीक्षक ने कड़ा रुख अपनाते हुए करतला थाना प्रभारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है।
CG News: उन्होंने बताया कि साइबर सेल, उरगा थाना और रजगामार चौकी के संयुक्त दल ने करतला थाना क्षेत्र के भेलवाटार गांव के जंगल में जुए को लेकर छापेमारी की। अधिकारियों ने बताया कि कार्रवाई के दौरान जुआ खेलते हुए 20 लोगों को पकड़ा गया था और मौके से करीब 2.5 लाख रुपये नकद, 23 मोटरसाइकिल, एक कार और 35 मोबाइल फोन बरामद किए गए।
CG News: उन्होंने बताया कि इससे पहले इस वर्ष 12 अप्रैल को जिले के सभी थाना और चौकी प्रभारियों को जुआ जैसे सामाजिक अपराध में शामिल लोगों को चिन्हित कर सख्त वैधानिक कार्रवाई के निर्देश दिए गए थे।
CG News: इस सफल रेड ने स्थानीय पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर दिए। एसपी ने इसे थाना प्रभारी की गंभीर लापरवाही और संदिग्ध कार्यशैली माना है। अधिकारी ने बताया कि निर्देश के बावजूद करतला थाना प्रभारी ने जुए खेलने वाले लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की।
CG News: पुलिस अफसर इस मामले को करतला पुलिस का इंटेलिजेंस फेलियर मानकर चल रहे हैं। स्थानीय पुलिस को भनक तक नहीं लगी कि उनके क्षेत्र में इतना बड़ा फड़ चल रहा है। एसपी ने निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा की कार्यशैली को स्वेच्छाचारिता और संदेहास्पद पाते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।
CG News: निलंबन की अवधि के दौरान निरीक्षक कृष्ण कुमार वर्मा का मुख्यालय रक्षित केंद्र (पुलिस लाइन) कोरबा तय किया गया है। उन्हें नियमानुसार केवल अनुषांगिक भत्ते ही देय होंगे। एसपी की इस सख्त कार्रवाई से जिले के अन्य थाना प्रभारियों में हड़कंप मचा हुआ है।
CG News: पुलिस अधीक्षक, कोरबा कि “अपराध पर अंकुश लगाने में कोताही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जुआ और सट्टा जैसे सामाजिक अपराधों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।”

Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






