
CG News : सूरजपुर। एक मामूली सी मूंगफली चुराने के विवाद ने खूनी रूप ले लिया और दो लोगों की जान ले ली। सूरजपुर जिले के तीवरागुड़ी गांव में रिश्तेदारों के बीच हुआ यह झगड़ा इतना भयानक हो गया कि आरोपी पक्ष ने पीड़ित पिता-पुत्र को बोलेरो गाड़ी से कुचल दिया। घटना से पहले पीड़ित पक्ष ने थाना प्रभारी से सुरक्षा की मांग की थी, लेकिन उनकी फरियाद को नजरअंदाज कर दिया गया। इस लापरवाही पर एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने तत्काल कार्रवाई करते हुए रामानुजनगर थाना प्रभारी राजेंद्र साहू को लाइन अटैच कर दिया है। उनकी जगह आलरिक लकडा को नया टीआई नियुक्त किया गया है।
CG News : बता दें कि तीवरागुड़ी गांव के निवासी त्रिवेणी रवि के खेत में बोई गई मूंगफली फसल तैयार हो चुकी थी। सोमवार शाम को उनका 16 वर्षीय छोटा बेटा करण रवि खेत की रखवाली के लिए गया और किनारे बैठकर कुछ मूंगफली खाने लगा। इसी दौरान रिश्तेदार नर्मदा सोनवानी और उनके दोनों बेटे बोलेरो गाड़ी से अपने खेत पर पहुंचे। उन्होंने करण पर मूंगफली उखाड़कर खाने का आरोप लगाते हुए उसके साथ जमकर मारपीट शुरू कर दी। बचाव में आए त्रिवेणी रवि और उनके बड़े बेटे को भी नहीं बख्शा गया।
CG News : घटना की शिकायत पर पुलिस दोनों पक्षों को रामानुजनगर थाने ले आई। पीड़ित पक्ष ने टीआई राजेंद्र साहू से स्पष्ट धमकी का हवाला देते हुए सुरक्षा की मांग की। आरोपियों ने थाने के बाहर ही पीड़ितों को जान से मारने, स्कूल जाते समय या कहीं भी गाड़ी से कुचलने की धमकी दी थी। लेकिन टीआई ने उनकी बात को हल्के में लेते हुए पीड़ित पक्ष को थाने से खाली हाथ लौटा दिया। महज कुछ घंटों बाद ही नकना चौक के पास आरोपी ओमप्रकाश सोनवानी और उनके साथियों ने अपनी बोलेरो से त्रिवेणी रवि और उनके बेटे को जोरदार टक्कर मार दी। इससे दोनों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि परिवार का एक अन्य सदस्य गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसका सदर अस्पताल में इलाज जारी है।
CG News : एसएसपी की फटकार, लापरवाही बर्दाश्त नहीं-
इस दोहरी हत्या की घटना ने पुलिस की लापरवाही को उजागर कर दिया। एसएसपी प्रशांत ठाकुर ने मामले की जांच के बाद तुरंत एक्शन लिया। उन्होंने राजेंद्र साहू को रक्षित केंद्र (लाइन) अटैच करने का आदेश जारी किया और आलरिक लकडा को रामानुजनगर थाने का नया प्रभारी बनाया। एसएसपी ने कहा, पीड़ितों की सुरक्षा सुनिश्चित करना पुलिस का प्राथमिक कर्तव्य है। ऐसी लापरवाही दोबारा नहीं बरती जाएगी। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कर तलाश शुरू कर दी है।