CG News : भोरमदेव महोत्सव में तोड़फोड़ करने वाले 10 आरोपी गिरफ्तार, CCTV फुटेज से हुई पहचान...
कवर्धा: CG News : भोरमदेव महोत्सव के दौरान सार्वजनिक संपत्ति को नुकसान पहुंचाने और माहौल बिगाड़ने वाले 10 आरोपियों को पुलिस ने फिर से गिरफ्तार किया है। आरोपियों ने भीड़ का फायदा उठाकर कुर्सियां तोड़ी थीं और आयोजन में अव्यवस्था फैलाई थी। गिरफ्तारी के बाद पुलिस ने शहर में आरोपियों का जुलूस निकाला, जिसमें उनके सिर पर कुर्सी रखवाई गई और माफीनामा के नारे लगवाए गए। थाने पहुंचने पर उन्हें सिर पर कुर्सी रखकर उठक-बैठक भी कराई गई।
CG News : पुलिस ने बताया कि इनके अलावा 5 अपचारी बालकों को भी गिरफ्तार किया गया था, लेकिन उनके परिजनों को बुलाकर सख्त समझाइश देने के बाद छोड़ दिया गया। आरोपियों की पहचान ड्रोन कैमरे, सीसीटीवी फुटेज और वीडियो के आधार पर की गई। सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
