
CG News : बिलासपुर। जिले में एक बार फिर प्रार्थना सभा के बहाने धर्मांतरण का मामला सामने आया है। सरकंडा थाना क्षेत्र के बंधवा पारा स्थित किराए के मकान में ब्राह्मण समाज की महिला पास्टर संध्या तिवारी 10 से 12 महिलाओं को धर्मांतरण का पाठ पढ़ा रही थी। सूचना पर पुलिस और हिंदू संगठन के कार्यकर्ता मौके पर पहुंचे और छापेमारी की।
CG News : पुलिस ने पास्टर संध्या तिवारी समेत दो महिलाओं को गिरफ्तार कर धार्मिक सामग्री जब्त की। मामले में एफआईआर दर्ज कर मकान को सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि बिलासपुर में पिछले तीन महीनों में 30 से अधिक बार प्रार्थना सभा के नाम पर धर्मांतरण के मामले उजागर हो चुके हैं।
CG News : इससे पहले रविवार को सिरगिट्टी थाना क्षेत्र के प्रगति नगर में भी इसी तरह का मामला पकड़ा गया था, जहां आर्थिक रूप से कमजोर युवतियों और महिलाओं को बहला-फुसलाकर धर्म बदलने के लिए दबाव बनाया जा रहा था। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ धारा 299, 353(1)(सी) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.