
CG News : रायपुर। बीजापुर जिले के 32 पूर्व माओवादियों ने अब समाज की मुख्यधारा में लौटकर स्वरोजगार और विकास की ओर एक ठोस कदम बढ़ाया है। इन सभी ने जगदलपुर स्थित क्षेत्रीय स्वरोजगार प्रशिक्षण संस्थान में एक महीने का विशेष प्रशिक्षण पूरा किया, जिसमें कुक्कुटपालन और बकरीपालन के वैज्ञानिक तरीके और उद्यमिता के गुर सिखाए गए।
CG News : इस प्रशिक्षण में पूर्व माओवादी उन्नत नस्लों का चयन, चारा प्रबंधन, संतुलित आहार, टीकाकरण, रोगों की पहचान और उपचार, साथ ही सरकारी योजनाओं और ऋण प्राप्ति के तरीकों के बारे में जानकारी प्राप्त की। साथ ही उन्हें अपने उत्पादों को बाजार तक पहुंचाने और सफल व्यवसाय संचालन की रणनीतियों से भी परिचित कराया गया।
CG News : एक प्रशिक्षित पूर्व माओवादी ने बताया कि जंगल में जीवन कठिन और असुरक्षित था, लेकिन मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की पहल से लागू पुनर्वास नीति ने उन्हें समाज की मुख्यधारा में लौटने का अवसर और आत्मनिर्भर बनने की राह दी। उन्होंने कहा, “सरकार के इस कदम ने हमें अपनी मेहनत से स्थिर और सम्मानजनक जीवन जीने की हिम्मत दी है।”