
CG News : कोंडागांव। जिले में एक दर्दनाक घटना ने सभी को झकझोर कर रख दिया। माकड़ी ब्लॉक के कांटागांव स्थित आदिवासी गर्ल्स हॉस्टल में पांचवी कक्षा में पढ़ने वाली 11 वर्षीय छात्रा चंपा का शव उसके कमरे में टाई के फंदे से लटकता मिला। घटना से हॉस्टल परिसर में हड़कंप मच गया। जानकारी के अनुसार, सुबह जब छात्राओं को भोजन के लिए बुलाया जा रहा था, तब चंपा कमरे में मृत अवस्था में मिली।
CG News : प्रारंभिक जानकारी के मुताबिक, छात्रा ने टाई के फंदे से फांसी लगाई थी। घटना के बाद परिजनों ने हॉस्टल प्रबंधन पर गंभीर लापरवाही के आरोप लगाए हैं। उनका कहना है कि प्रशासन ने पहले बच्ची को बेहोश बताया और वास्तविक घटना की जानकारी देने में देर की। परिवार का आरोप है कि अगर समय पर सूचना दी जाती, तो शायद चंपा की जान बचाई जा सकती थी।
CG News : गांव के सरपंच मोती राम मरकाम ने बताया कि हॉस्टल प्रशासन ने सुबह करीब 10ः45 बजे सूचना दी थी कि छात्रा बेहोश है, जबकि परिवार को दोपहर लगभग 12 बजे जाकर असलियत का पता चला। घटना की सूचना मिलते ही एसडीएम अजय उरांव, तहसीलदार, शिक्षा विभाग के अधिकारी और पुलिस टीम मौके पर पहुंची। छात्रा के शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया, जिसके बाद परिजनों को सौंप दिया गया है। फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।