
CG News: भिलाई में स्टार्टअप सम्मेलन का आगाज, निवेशकों से मिलेगा नए उद्यमियों को मौका...
भिलाई: छत्तीसगढ़ में स्टार्टअप को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भिलाई के रूंगटा इंजीनियरिंग कॉलेज में उद्यमशीलता तथा स्टार्टअप सम्मेलन का आयोजन किया गया। इस सम्मेलन का उद्घाटन प्रदेश के वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने किया। दो दिनों तक चलने वाले इस विशाल स्टार्टअप इवेंट में एक हजार से अधिक उद्यमियों ने पंजीयन कराया है।
नवाचार पेश करेंगे उद्यमी, निवेशक देंगे फंडिंग
इस सम्मेलन के दौरान प्रदेश के उद्यमी अपने इनोवेटिव आइडियाज को देश के नामी इन्वेस्टर्स के सामने पेश करेंगे। यदि निवेशकों को उनका विचार पसंद आता है, तो उन्हें स्टार्टअप के लिए फंडिंग दी जाएगी।
वित्त मंत्री ने किया उत्साहवर्धन
उद्घाटन समारोह में वित्त मंत्री ओपी चौधरी ने उद्यमियों को प्रोत्साहित किया और कहा कि आने वाले समय में देश की विकास दर तेजी से बढ़ेगी, जिसका फायदा स्टार्टअप्स को मिलेगा। मीडिया से चर्चा के दौरान उन्होंने बताया कि प्रदेश के कई शहरों को स्टेट कैपिटल रीजन के रूप में विकसित करने की योजना पर सरकार काम कर रही है।
अब तक का सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट
रूंगटा बिजनेस इनक्यूबेटर के सीईओ जी. वेणुगोपाल ने बताया कि यह छत्तीसगढ़ का अब तक का सबसे बड़ा स्टार्टअप इवेंट है। इस सम्मेलन में नए उद्यमी अपने नवाचार से निवेशकों को प्रभावित करने की कोशिश करेंगे।