
CG News
CG News : सुकमा। छत्तीसगढ़ के सुकमा जिले में सुरक्षाबलों ने नक्सलियों के खिलाफ एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है। जवानों ने नक्सलियों की मांद में घुसकर 16 नक्सलियों को मार गिराया है। इस ऑपरेशन में दो जवान घायल हुए हैं, लेकिन उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है और उनका इलाज जारी है। यह मुठभेड़ सुकमा-दंतेवाड़ा सीमा पर हुई, जहां जवान नक्सलियों से सीधे लोहा लेते नजर आए।
CG News : इस सफलता पर छत्तीसगढ़ के गृह मंत्री विजय शर्मा ने जवानों की तारीफ की। उन्होंने कहा, जवानों की भुजाओं की ताकत से यह बड़ी सफलता मिली है। 16 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। पिछले 85 दिनों में 133 नक्सली मारे जा चुके हैं। उन्होंने आगे बताया कि 2700 से 2800 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। गृह मंत्री ने नक्सलियों से अपील करते हुए कहा, जो भी इस कार्य में शामिल हैं, वे आत्मसमर्पण करें। सरकार उनकी जिंदगी को सेटल करने तक उनके साथ खड़ी रहेगी।
CG News : अमित शाह का नेतृत्व और 2026 का लक्ष्य-
विजय शर्मा ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के नेतृत्व की भी सराहना की। उन्होंने कहा, अमित शाह के नेतृत्व में धारा 370 समाप्त हुई, देश में बम धमाके खत्म हुए और अब मार्च 2026 तक नक्सलवाद को भी खत्म कर दिया जाएगा। शर्मा ने इस मुठभेड़ की जगह को पुराने स्थानों से अलग बताते हुए कहा, यह एनकाउंटर पामेड से आगे बढ़कर अबुझमाड़ और अभयारण्य की ओर हुआ है। हम लगातार आगे बढ़ रहे हैं।
CG News : अमित शाह का एक्स पोस्ट-
केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने भी इस घटना पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने एक्स पर लिखा, बंदूक लेकर जंगल में घूमने का क्या अर्थ है? सुकमा और नारायणपुर से आए जवानों से बात की। उनके क्षेत्रों में मोबाइल, टीवी और स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं हैं। ऐसी स्थिति क्यों बनी रहे? सरकार की इच्छा है कि इन क्षेत्रों तक मूलभूत सुविधाएं पहुंचें।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.