CG News : डीएसआईआर कार्यक्रम के तहत छत्तीसगढ़ के धमतरी में ग्रामीण महिलाओं के लिए स्किल सैटेलाइट सेंटर होगा स्थापित
रायपुर। विज्ञान एवं औद्योगिक अनुसंधान विभाग (DSIR) के डीएसआईआर फाउंडेशन डे के अवसर पर नवाचार और उद्योग पारितंत्र को मजबूत करने की दिशा में कई अहम समझौते किए गए। इन्हीं में छत्तीसगढ़ के लिए एक बड़ी उपलब्धि के तौर पर धमतरी जिले में स्किल सैटेलाइट सेंटर स्थापित करने को लेकर समझौता किया गया है। यह केंद्र डीएसआईआर के टेक्नोलॉजी डेवलपमेंट एंड यूटिलाइजेशन प्रोग्राम फॉर वुमेन (TDUPW) के तहत शुरू किया जाएगा।
धमतरी में बनने वाला यह स्किल सैटेलाइट सेंटर खास तौर पर ग्रामीण और आदिवासी महिलाओं के लिए समर्पित होगा। इसका उद्देश्य महिलाओं को तकनीक आधारित कौशल विकास, उद्यमिता प्रशिक्षण और स्थायी आजीविका के अवसरों से जोड़ना है। यहां महिलाओं को आधुनिक तकनीकों का व्यवहारिक प्रशिक्षण दिया जाएगा, साथ ही उन्हें बाजार से जोड़ने और अपना खुद का उद्यम शुरू करने के लिए मार्गदर्शन भी मिलेगा। प्रशिक्षण के प्रमुख क्षेत्रों में फूड प्रोसेसिंग, वन आधारित उत्पाद, वस्त्र और हस्तशिल्प, नवीकरणीय ऊर्जा उपकरण और डिजिटल सेवाएं शामिल होंगी।
मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि तकनीक और कौशल विकास छत्तीसगढ़ में महिलाओं के नेतृत्व वाले विकास की मजबूत नींव हैं। उन्होंने कहा कि यह कदम ‘विकसित भारत 2047’ के विजन के अनुरूप है, जिसमें महिलाओं को केवल लाभार्थी नहीं, बल्कि विकास की अग्रणी शक्ति के रूप में स्थापित करने का लक्ष्य रखा गया है।
मुख्यमंत्री ने यह भी बताया कि राज्य में पहले से संचालित महिला स्व-सहायता समूह, लक्षपति दीदी योजना, वन धन विकास केंद्र और राज्य आजीविका मिशन जैसे कार्यक्रमों को इस स्किल सैटेलाइट सेंटर से जोड़ा जाएगा। इससे प्रशिक्षण प्राप्त महिलाओं को उद्यम शुरू करने, ऋण सुविधा हासिल करने और विपणन सहयोग मिलने में आसानी होगी, जिससे स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।
धमतरी में स्किल सैटेलाइट सेंटर की स्थापना से छत्तीसगढ़ में महिला सशक्तिकरण, कौशल विकास, स्टार्टअप को बढ़ावा और जमीनी स्तर पर नवाचार को नई दिशा मिलने की उम्मीद है। डीएसआईआर के तकनीकी सहयोग और राज्य सरकार के व्यापक नेटवर्क के साथ यह पहल धमतरी को तकनीक आधारित महिला उद्यमिता के मॉडल जिले के रूप में स्थापित करने की दिशा में अहम कदम मानी जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.
