
CG News: पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में एसआईटी की जांच पूरी, 1000 पन्नों की चार्जशीट तैयार...
बीजापुर। CG News: छत्तीसगढ़ के बीजापुर में पत्रकार मुकेश चंद्राकर की हत्या के सनसनीखेज मामले में विशेष जांच टीम (एसआईटी) ने अपनी जांच पूरी कर ली है। जांच के बाद 1000 से अधिक पन्नों की विस्तृत चार्जशीट तैयार की गई है, जिसे मंगलवार को कोर्ट में पेश किया जाएगा। इस मामले में 72 लोगों को गवाह बनाया गया है, जबकि मुख्य आरोपी ठेकेदार सुरेश चंद्राकर सहित चार लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है, जो फिलहाल जेल में हैं।
CG News: सेप्टिक टैंक में मिला था शव, चार आरोपी गिरफ्तार
गौरतलब है कि 3 जनवरी को मुकेश चंद्राकर का शव ठेकेदार सुरेश चंद्राकर के बाड़े में बने सेप्टिक टैंक से बरामद हुआ था। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए सुरेश चंद्राकर, रितेश चंद्राकर, दिनेश चंद्राकर और महेंद्र रामटेके को गिरफ्तार किया था। जांच के दौरान खुलासा हुआ कि इस हत्याकांड का मास्टरमाइंड सुरेश चंद्राकर है, जिसने अपने भाइयों के साथ मिलकर इस अपराध को अंजाम दिया।
CG News: गुणवत्ताविहीन कार्यों की रिपोर्ट बनी हत्या की वजह
एसआईटी जांच में यह सामने आया कि हत्या की वजह मुकेश चंद्राकर द्वारा सुरेश चंद्राकर के घटिया निर्माण कार्यों की पोल खोलने वाली खबर थी। इस खुलासे से नाराज होकर सुरेश ने अपने भाइयों के साथ मिलकर हत्या की साजिश रची और उसे अंजाम दिया। जांच में यह भी पता चला कि हत्या की योजना चार दिन पहले बनाई गई थी।
CG News: एसआईटी ने पेश किए पुख्ता सबूत
एसआईटी ने छत्तीसगढ़, महाराष्ट्र और तेलंगाना पुलिस के सहयोग से आरोपियों को पकड़ा। हत्या में इस्तेमाल चार गाड़ियां और अन्य आपराधिक साक्ष्य भी जब्त किए गए हैं। चार्जशीट में सभी सबूतों और गवाहों के बयानों को शामिल किया गया है। अब सभी की निगाहें कोर्ट की कार्यवाही पर टिकी हैं। चार्जशीट पेश होने के बाद यह तय होगा कि इस जघन्य हत्याकांड के दोषियों को क्या सजा मिलती है।