
CG News
CG News: रायपुर: राजधानी रायपुर के बूढ़ा तालाब में एक नवजात शिशु का शव तैरता हुआ मिलने से हड़कंप मच गया। कोतवाली थाना क्षेत्र के इस तालाब में शव को सबसे पहले कुछ युवकों ने देखा, जो मछली पकड़ने आए थे। शव को देखते ही आसपास के इलाके में सनसनी फैल गई और देखने वालों की भीड़ जमा हो गई।
CG News: स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी। कोतवाली थाना पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी। नवजात का शव तालाब में कैसे पहुंचा, यह अभी रहस्य बना हुआ है। पुलिस ने शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। शव तालाब में किसने फेंका। आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं।