
CG News : जगदलपुर। बस्तर जिले के तोंगपाल के पास स्थित खूबसूरत भीमसेन जलप्रपात सोमवार को एक दर्दनाक हादसे का गवाह बन गया। यहां 18 वर्षीय युवक विकास मरकाम की फोटो खींचते समय पानी में डूबने से मौत हो गई। घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।
CG News : बता दें कि विकास अपने दोस्तों के साथ जलप्रपात घूमने पहुंचा था। रोमांच और खूबसूरत नज़ारे कैद करने के दौरान वह संतुलन खो बैठा और तेज़ बहाव में बह गया। घटना की सूचना पर एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची।
CG News : चूंकि जलप्रपात धुर नक्सल प्रभावित क्षेत्र में है, इसलिए जवानों को रोड ओपनिंग पार्टी की सुरक्षा घेरे में रेस्क्यू ऑपरेशन चलाना पड़ा। कई घंटे की मशक्कत के बाद एसडीआरएफ ने विकास का शव बाहर निकाला। फिलहाल पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।