
CG News : गौरेला-पेंड्रा-मरवाही। छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने आज गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिले के कलेक्टर कार्यालय के अरपा सभाकक्ष में स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा बैठक ली। इस दौरान उन्होंने जिले में स्वास्थ्य सेवाओं की स्थिति, योजनाओं के क्रियान्वयन, और आमजन तक गुणवत्तापूर्ण स्वास्थ्य सुविधाएं पहुंचाने के लिए अधिकारियों को कड़े निर्देश दिए।
CG News : मातृ-शिशु स्वास्थ्य और टीकाकरण पर विशेष ध्यान-
बैठक में मातृ एवं शिशु स्वास्थ्य, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) के तहत चल रही योजनाओं, आयुष्मान भारत योजना, टीकाकरण अभियान, और स्वास्थ्य केंद्रों में मानव संसाधन व उपकरणों की उपलब्धता जैसे महत्वपूर्ण मुद्दों पर विस्तृत चर्चा हुई। मंत्री जायसवाल ने निर्देश दिए कि सामुदायिक और प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों में डॉक्टरों की नियमित उपस्थिति, दवाइयों की उपलब्धता, और आपातकालीन सेवाओं की तत्परता सुनिश्चित की जाए। उन्होंने कहा, “स्वास्थ्य सेवाएं जनता की मूलभूत जरूरत हैं, और इसमें किसी भी तरह की कमी बर्दाश्त नहीं होगी।”
CG News : जिला अस्पताल के उन्नयन का वादा-
मंत्री ने गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल को उच्चस्तरीय सुविधाओं से लैस करने का आश्वासन दिया। उन्होंने कहा कि अस्पताल का उन्नयन कर स्थानीय लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सेवाएं उपलब्ध कराई जाएंगी, ताकि उन्हें इलाज के लिए अन्य जिलों में न जाना पड़े। इसके साथ ही, निर्माणाधीन स्वास्थ्य केंद्रों के कार्यों की गुणवत्ता और समयसीमा के भीतर पूर्णता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
CG News : लापरवाही पर सख्त रुख-
स्वास्थ्य मंत्री ने अधिकारियों को दो टूक चेतावनी दी कि स्वास्थ्य सेवाओं में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। उन्होंने कहा, “हर अधिकारी और कर्मचारी की जवाबदेही तय होगी। सरकार का लक्ष्य केवल योजनाएं बनाना नहीं, बल्कि उन्हें धरातल पर उतारकर जनता तक पहुंचाना है।” उन्होंने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों को सभी स्वास्थ्य संस्थानों की नियमित जांच और निगरानी के लिए तंत्र विकसित करने के निर्देश दिए।
CG News : जनप्रतिनिधियों और अधिकारियों की भागीदारी-
बैठक में क्षेत्रीय विधायक प्रणव कुमार मरपच्ची, जनप्रतिनिधि, जिला कलेक्टर, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी (सीएमएचओ), जिला कार्यक्रम अधिकारी, और अन्य विभागीय अधिकारी शामिल रहे। सभी ने अपने क्षेत्रों में स्वास्थ्य सेवाओं से जुड़ी चुनौतियों और समाधानों पर सुझाव साझा किए।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.