
CG News
CG News: मुंगेली। छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले में धर्म परिवर्तन कराने वाले आरोपी बद्री साहू को सिटी कोतवाली पुलिस ने गिरफ्तार किया है। आरोपी एक मकान में हिंदू समाज के लोगों को इकट्ठा कर उनका धर्म परिवर्तन कर रहा था। पुलिस को शिकायत मिलते ही मौके पर पहुंचकर चंगाई सभा को बंद कराया और आरोपी बद्री साहू को गिरफ्तार कर लिया है।
CG News : प्रार्थी यशंवत सिंह परिहार 45 साल ने सिटी कोतवाली मुंगेली में लिखित आवेदन पेश किया था। जिसमें बताया था कि रविवार 27 जुलाई की सुबह मजगांव पारा तिलक वार्ड मुंगेली में सुनील कुमार लाल के मकान में हिंदू समाज के लोगों को इकट्ठा कर बद्री साहू निवासी सारंगपुर कबीरधाम के द्वारा धर्म परिवर्तन कराया जा रहा है।
CG News : आरोपी युवक हिंदू परिवार के लोगों को ईसाई धर्म की प्रार्थना करा कर उन्हें बोल रहा था कि ईसाई धर्म लो, तुम्हें कोई दिक्कत नहीं होगी। तुम्हारे देवी-देवता कुछ नहीं कर पाते। प्रभु येशु कल्याण का रास्ता है, तुम्हारा हिंदू धर्म बेकार है। इस तरह से लोगों को बहका कर उनका धर्म परिवर्तन कर रहा था।
CG News : चंगाई सभा की आड़ में कराए जा रहे है धर्म परिवर्तन की सूचना पर पुलिस ने आरोपी को रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी बद्री साहू के खिलााफ अपराध कमांक 338/2025 धारा 299 बी0एन0एस एवं छ०ग० धर्म स्वातंत्रता अधिनियम 1968 की धारा 4 के तहत पंजीबद्ध कर कार्रवाई की गई।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.