
CG News : रिश्तेदारों ने की महिला से करोड़ों की ठगी, FIR दर्ज...
CG News : बिलासपुर। शहर में एक महिला के साथ धोखाधड़ी और मानसिक शोषण का चौंकाने वाला मामला सामने आया है। पीड़िता ने अपने ही दिल्ली निवासी रिश्तेदारों पर 1 करोड़ रुपये की ठगी का आरोप लगाया है। आरोप है कि तलाक केस में मदद का झांसा देकर तीन साल में धीरे-धीरे यह रकम हड़पी गई। जब महिला ने अपने पैसे वापस मांगे, तो उसे ब्लैकमेल कर मानसिक रूप से प्रताड़ित किया गया।
CG News : महिला की शिकायत पर सरकंडा थाना पुलिस ने दो आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी और ब्लैकमेलिंग की धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज कर ली है। पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।
CG News : पीड़िता ने बताया कि वह पारिवारिक विश्वास के चलते लगातार रिश्तेदारों की बातों में आती रही और कानूनी सहायता दिलाने के नाम पर उनसे करोड़ों रुपये की मांग की जाती रही। लेकिन जब उसने मदद की वास्तविकता पर सवाल उठाया, तो उसे धमकियां दी जाने लगीं और ब्लैकमेल किया गया।
CG News : पुलिस अधिकारियों ने बताया कि प्राथमिक जांच में आरोप सही पाए गए हैं। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए टीम दिल्ली रवाना की जा रही है। यह मामला परिवार और भरोसे के नाम पर की गई बड़ी धोखाधड़ी का उदाहरण बन गया है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Top Breaking and Latest Hindi News
Subscribe to get the latest posts sent to your email.