
CG News: कांग्रेस में लौटे बागी नेता आकाश तिवारी, सचिन पायलट ने दिलाई सदस्यता...
रायपुर: रायपुर नगर निगम चुनाव में बागी तेवर अपनाकर निर्दलीय जीतने वाले आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट ने उन्हें फिर से पार्टी की सदस्यता दिलाई। इस मौके पर पीसीसी चीफ दीपक बैज, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत और महामंत्री मल्कित सिंह गैदू भी मौजूद रहे।
दरअसल, नगरीय निकाय चुनाव के दौरान टिकट न मिलने से नाराज़ आकाश तिवारी ने कांग्रेस से बगावत कर निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव लड़ा और जीत दर्ज की। इसके चलते पार्टी ने उन्हें निष्कासित कर दिया था।
अब, पार्टी नेतृत्व के प्रयासों से आकाश तिवारी की कांग्रेस में वापसी हो गई है। इस घटनाक्रम को रायपुर की राजनीतिक हलचल में अहम माना जा रहा है।