
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी राहत की खबर है। अब उपभोक्ता 7 जुलाई तक जून, जुलाई और अगस्त माह का राशन एक साथ ले सकेंगे। सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत तीन महीने का राशन एक साथ वितरित किया जा रहा है, लेकिन जून माह समाप्त होने के बावजूद केवल 75 से 80 फीसदी राशन ही वितरित हो सका है।
CG News : राशन दुकानों में बढ़ती भीड़ और दुकानदारों के समक्ष सीमित समय में अधिक उपभोक्ताओं को राशन देने की चुनौती को देखते हुए राज्य सरकार ने वितरण की अंतिम तिथि को बढ़ाकर 7 जुलाई कर दिया है। यह निर्णय राशनकार्डधारियों के लिए बड़ी सुविधा लेकर आया है, जिससे अब वे समय रहते अपना राशन प्राप्त कर सकेंगे।
Check Webstories