CG News
CG News : दुर्ग। जिले के भिलाई में सुपेला थाना क्षेत्र की चौहान ग्रीन वैली कॉलोनी में एक रेलवे कर्मचारी के फ्लैट से पुलिस ने दबिश देकर चौंकाने वाला खुलासा किया है। रेलवे में ग्रेड-2 कर्मचारी कमल किशोर नायक के फ्लैट में छापेमारी के दौरान 100 से ज्यादा पुराने मोबाइल फोन, बैटरी, इस्तेमाल किए गए कंडोम, महिलाओं के बाल, ताले, ड्रिल मशीन, कंप्यूटर, सीडी, सिम कार्ड और बम बनाने की सामग्री बरामद हुई। सबसे हैरानी की बात, फ्लैट से एक रजिस्टर मिला, जिसमें 1950 से अब तक के रेल हादसों की न्यूज कटिंग्स के साथ कर्मचारी की हस्तलिखित टिप्पणियां थीं। इस खुलासे से कॉलोनी में दहशत का माहौल है और पुलिस ने कमल किशोर को हिरासत में ले लिया है।
CG News : बता दें कि कमल किशोर ने अपने फ्लैट को ओएलएक्स और एक फर्जी OYO वेबसाइट पर 500 रुपये प्रतिदिन के किराए पर विज्ञापित किया था। कॉलोनीवासियों को फ्लैट में अजनबियों की आवाजाही पर शक हुआ। एक युवक-युवती ने ग्राहक बनकर फ्लैट का दौरा किया, जहां उन्हें जोमैटो में काम करने वाला 16 वर्षीय किशोर मिला। संदिग्ध गतिविधियां देखकर उन्होंने शोर मचाया, लेकिन कमल ने उन्हें कमरे में बंद कर दिया। कॉलोनीवासियों ने पुलिस को बुलाया, और स्मृति नगर चौकी की टीम ने छापा मारकर कमल और किशोर को पकड़ा। पुलिस को फ्लैट से बरामद रजिस्टर ने मामले को और रहस्यमय बना दिया, जिसमें रेल हादसों की कटिंग्स के साथ कमल की टिप्पणियां थीं।
CG News : कॉलोनी में खौफ, पुलिस जांच में जुटी
स्थानीय निवासी निर्मला ने बताया कि बम बनाने की सामग्री की खबर से लोग सहमे हुए हैं और बैचलर युवक-युवतियों की जांच की मांग कर रहे हैं। ग्रीन वैली सोसाइटी के प्रभारी पीएसएन राव ने कहा कि फ्लैट में संदिग्ध गतिविधि को देखते हुए उन्होंने पुलिस को सूचना दी। पुलिस प्रवक्ता पद्मश्री तंवर ने बताया कि बरामद सामग्री की फॉरेंसिक जांच होगी और फ्लैट में आने-जाने वालों की पहचान की जा रही है।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






