CG News
CG News : रायपुर। देश की सबसे बड़ी पुलिस लीडरशिप कॉन्फ्रेंस “DGP-IGP कॉन्फ्रेंस 2025” के लिए राजधानी रायपुर पूरी तरह तैयार है। 28 से 30 नवंबर तक नवा रायपुर के IIM कैंपस में होने वाले इस त्रिदिवसीय आयोजन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह सहित देश भर के टॉप पुलिस अफसर शामिल होंगे। दोनों वीवीआईपी के ठहरने के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. रमन सिंह का नवा रायपुर स्थित सरकारी बंगला चुना गया है, जिसे SPG ने अपने कस्टडी में ले लिया है।
CG News : सुरक्षा के अभूतपूर्व इंतजाम किए गए हैं। शहर के प्रमुख मार्गों, एयरपोर्ट और IIM परिसर में 500 से अधिक ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। प्रदेश के सभी जिलों से अतिरिक्त यातायात बल बुलाया गया है। डीआईजी प्रशांत अग्रवाल ने जवानों को सख्त निर्देश दिए हैं कि VVIP ड्यूटी में पूर्ण अनुशासन, अच्छी टर्नआउट और त्वरित सूचना तंत्र बनाए रखें। आवारा मवेशियों को भी मार्ग से हटाने के निर्देश दिए गए हैं। ड्रोन सर्विलांस, एंटी-ड्रोन सिस्टम और सीसीटीवी की कड़ी निगरानी रहेगी।
CG News : यातायात को सुगम बनाने के लिए कलेक्टर ने 28 से 30 नवंबर तक सुबह 5 बजे से रात 12 बजे तक नवा रायपुर क्षेत्र में मध्यम और भारी मालवाहक वाहनों की एंट्री पूरी तरह प्रतिबंधित कर दी है। आम नागरिकों से अपील की गई है कि इन तीन दिनों में वैकल्पिक मार्गों का इस्तेमाल करें। पूरे शहर को हाई अलर्ट पर रखा गया है।
CG News : तीन दिन तक रायपुर देश की सुरक्षा नीतियों का केंद्र बिंदु बना रहेगा। यह कॉन्फ्रेंस न केवल पुलिस सुधारों पर मंथन करेगी बल्कि छत्तीसगढ़ की मेजबानी क्षमता को भी राष्ट्रीय स्तर पर प्रदर्शित करेगी।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.






