
CG News : पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी नमी राय ने राष्ट्रीय स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता, रचा इतिहास...
CG News : दुर्ग। छत्तीसगढ़ की पावरलिफ्टिंग खिलाड़ी नमी राय पारिख ने लुधियाना, पंजाब में आयोजित एसबीडी क्लासिक सीनियर राष्ट्रीय पावरलिफ्टिंग प्रतियोगिता में 57 किलो वजन वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया है। नमी राय ने इस प्रतियोगिता में शानदार प्रदर्शन करते हुए 402.5 किलो का कुल वजन उठाकर नया कीर्तिमान स्थापित किया है।
CG News : नमी राय ने 57 किलो वजन वर्ग में तीनों इवेंट्स में उत्कृष्ट प्रदर्शन किया है। जिसमें स्क्वाट- 145 किलो, बेंचप्रेस- 77.5 किलो, डेडलिफ्ट- 180 किलो, इस प्रकार उन्होंने कुल 402.5 किलो वजन उठाकर स्वर्ण पदक हासिल किया। विशेष रूप से, डेडलिफ्ट इवेंट में उन्होंने अपने ही पिछले राष्ट्रीय रिकॉर्ड 175 किलो को तोड़ते हुए पहले प्रयास में 176 किलो और तीसरे प्रयास में 180 किलो का नया कीर्तिमान स्थापित किया।
CG News : नमी राय की इस उपलब्धि के पीछे उनके परिवार और छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन का पूरा सहयोग रहा। उनके पति और बेटी ने हमेशा उनका प्रोत्साहन किया, जिससे वह इस मुकाम तक पहुंची हैं। छत्तीसगढ़ पावरलिफ्टिंग एसोसिएशन के अध्यक्ष बी.एल. चंदवानी, कार्यकारी अध्यक्ष तुलसी सोनी और महासचिव कृष्णा साहू ने भी नमी राय के प्रदर्शन की सराहना की है। प्रदेश के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय और खेल मंत्री टंकराम वर्मा ने नमी राय की इस ऐतिहासिक उपलब्धि पर उन्हें बधाई दी है।