
CG News : महासमुंद। जिले में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में पुलिस और एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स (ANTF) को बड़ी कामयाबी मिली है। सिटी कोतवाली और ANTF की संयुक्त कार्रवाई में प्रतिबंधित कफ सिरप और नशीली गोलियों की तस्करी करने वाले 9 युवकों को गिरफ्तार किया गया है। सभी आरोपियों को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया गया है।
CG News : पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि दलदली रोड, वार्ड नंबर 11, नयापारा निवासी प्रवीण साहू बड़ी मात्रा में नशीला कफ सिरप बेचने की फिराक में है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए घेराबंदी कर प्रवीण को धर दबोचा। उसके कब्जे से 1300 मिलीलीटर कोडीन फॉस्फेट ट्रिप्रोलिडाइन सिरप और एक बटनदार चाकू बरामद किया गया। प्रवीण के खिलाफ NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और आर्म्स एक्ट की धारा 25 के तहत मामला दर्ज किया गया।
CG News : पूछताछ में प्रवीण साहू ने खुलासा किया कि उसे नशीली दवाएं ओडिशा के बरगढ़ जिले के पदमपुर निवासी सुशांत प्रधान सप्लाई करता है। इसके आधार पर पुलिस की एक विशेष टीम ने ओडिशा पहुंचकर सुशांत को गिरफ्तार किया। उसके पास से 500 नाइट्राजेपाम टेबलेट (50 स्ट्रिप) जब्त किए गए। इस कार्रवाई ने नशे के अवैध कारोबार के अंतरराज्यीय नेटवर्क को उजागर किया है।
CG News : इसके अलावा, पुलिस ने नशीली दवाओं की तस्करी और सेवन में शामिल सात अन्य युवकों को भी गिरफ्तार किया। इनमें रायपुर निवासी टी. बजरंग (22 वर्ष), सोनू साहू (19 वर्ष), जनक बघेल (26 वर्ष), अमित यादव (21 वर्ष), सचिन ध्रुव (23 वर्ष), शुभम उर्फ चंद्रमणी साहू (24 वर्ष) और कुनाल फेकर (23 वर्ष) शामिल हैं। सभी के खिलाफ सबूतों के आधार पर NDPS एक्ट की धारा 21(सी), 22 और 27 के तहत कार्रवाई की गई और उन्हें जेल भेज दिया गया।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT - Voice of People
Subscribe to get the latest posts sent to your email.