
CG News
CG News : जशपुर। जिले में रविवार को एक दुखद घटना ने पुलिस विभाग को झकझोर कर रख दिया। नारायणपुर थाना प्रभारी रामसाय पैंकरा 61 वर्ष की सरगुजा जिले के सीतापुर थाना क्षेत्र के सुरगांव स्थित सरकारी आवास में करंट लगने से दर्दनाक मौत हो गई। यह हादसा उस समय हुआ, जब वे हाल ही में रायपुर के चंदखुरी में आयोजित 7 दिवसीय रिफ्रेशर कोर्स से लौटकर घर आए थे।
CG News : बता दें कि हादसा सीपेज के कारण फैले विद्युत करंट की चपेट में आने से हुआ। रामसाय पैंकरा अपने सरकारी आवास में सामान्य घरेलू कार्य कर रहे थे, तभी अनजाने में करंट के संपर्क में आ गए, जिससे उनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारी मौके पर पहुंचे और जांच शुरू की।
CG News : प्रारंभिक जांच में सरकारी आवास में बिजली के तारों में रिसाव और सीपेज को हादसे का कारण माना जा रहा है। जशपुर के पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह ने स्व. रामसाय पैंकरा को एक कर्तव्यनिष्ठ, कर्मठ और अनुशासित अधिकारी बताते हुए उन्हें श्रद्धांजलि दी।