CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस के अवसर पर राजधानी नवा रायपुर अटल नगर में आयोजित रजत जयंती समारोह के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का एक विशेष ध्यान आकर्षित हुआ। जशपुर जिले की महिलाओं द्वारा तैयार किए गए ‘जशप्योर ब्रांड’ के उत्पादों पर। ट्राइबल म्यूजियम में लगी स्व-सहायता समूहों की प्रदर्शनी का अवलोकन करते हुए प्रधानमंत्री मोदी ने महुआ लड्डू, महुआ कैंडी, महुआ टी, फॉरेस्टगोल्ड वन्यप्राश और महुआ सिरप जैसे उत्पादों की गुणवत्ता की खुलकर सराहना की।
CG News : उन्होंने कहा, “जशपुर जैसे अंचल की महिलाएं आत्मनिर्भर भारत की सच्ची ताकत हैं। ये उत्पाद सिर्फ सामान नहीं, बल्कि एक संस्कृति, मेहनत और आत्मगौरव की कहानी हैं।” प्रधानमंत्री ने समूह की दीदियों अनिता भगत और अन्नेश्वरी भगत से मुलाकात कर उनके प्रयासों की प्रशंसा की। इस दौरान बगीचा ब्लॉक की विशेष पिछड़ी जनजाति पहाड़ी कोरवा मनकुंवर बाई, जिन्हें लोग “लखपति दीदी” के नाम से जानते हैं वे भी मौजूद थीं।
CG News : मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि राज्य सरकार जशप्योर जैसे लोकल ब्रांड को राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। इस ब्रांड के उत्पाद वर्तमान में पुणे, दिल्ली, मध्यप्रदेश और ओडिशा में भी प्रदर्शित किए जा रहे हैं। जहां इनकी जबरदस्त मांग देखने को मिल रही है। महिलाओं द्वारा तैयार उत्पादों की खासियत यह है कि इनमें किसी भी प्रकार के रसायन नहीं होते, जिससे ये बाजार के अन्य उत्पादों की तुलना में ज्यादा शुद्ध और स्वास्थ्यवर्धक हैं।
CG News : त्योहारी सीजन में छिंद घास से बनी पारंपरिक टोकरियां और महुआ सेंटर ऑफ एक्सीलेंस के प्रोडक्ट्स लोगों की पहली पसंद बने हुए हैं। जशपुर प्रशासन की यह पहल न केवल स्थानीय अर्थव्यवस्था को सशक्त बना रही है, बल्कि आदिवासी संस्कृति और परंपरा को भी वैश्विक पहचान दिला रही है। “जशपुर की मिट्टी से आत्मनिर्भरता की खुशबू उठ रही है और अब उसका संदेश पूरे देश में फैल रहा है।”






