
Indian Railways
CG News: बिलासपुर। त्योहारों का सीजन चल रहा है। ऐसे में रेल यात्रियों को यात्रा करने में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर के बीच पूजा स्पेशल पैसेंजर ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। इस ट्रेन के चलने के बाद यात्री आरामदायक यात्रा कर सकेंगे।
CG News: दरअसल, नवरात्रि में बढ़ते भीड़ को देखते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया है। रेलवे विभाग के जानकारी के अनुसार गाड़ी संख्या 08203/08204 बिलासपुर-कोरबा-बिलासपुर पूजा स्पेशल ट्रेन 30 सितंबर से 3 अक्टूबर तक चलेगी। वहीं गाड़ी संख्या 08203 बिलासपुर-कोरबा पूजा स्पेशल ट्रेन बिलासपुर स्टेशन से प्रतिदिन शाम 6 बजे रवाना होगी।
CG News: यह ट्रेन गतौरा स्टेशन से (18:11/18:12), जयरामनगर (18:20/18:21), कोटमीसोनार (18:28/18:29), अकलतरा (18:37/18:39), कापन (18:48/18:49), जांजगीर-नैला (18:56/19:01), चांपा (19:11/19:13), बालपुर हॉल्ट (19:30/19:31), कोठारी रोड (19:37/19:38), मड़वारानी (19:44/19:45), सरगबुंदिया (19:52/19:54) और उरगा (20:01/20:02) होते हुए 20:30 बजे कोरबा स्टेशन पहुंचेगी।
CG News: मड़वारानी (22:39/22:40), कोठारी रोड (22:45/22:46), बालपुर हॉल्ट (22:51/22:52), चांपा (23:04/23:06), जांजगीर-नैला (23:18/23:23), कापन (23:29/23:30),अकलतरा (23:37/23:39), कोटमीसोनार (23:45/23:46), जयरामनगर (23:52/23:53) और गतौरा (00:04/00:05) होते हुए 00:30 बजे बिलासपुर स्टेशन पहुंचेगी।