
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ में साइबर अपराध के खिलाफ रायपुर रेंज पुलिस ने एक ऐतिहासिक कार्रवाई करते हुए “ऑपरेशन साइबर शील्ड” के तहत मैट्रिमोनी फ्रॉड गैंग का पर्दाफाश किया है। पुलिस ने देशभर में हजारों लोगों को ठगने वाले 11 साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है, जिन्होंने इंस्टाग्राम, फेसबुक और यूट्यूब पर 262 फर्जी अकाउंट बनाकर करोड़ों की ठगी की थी। इन फर्जी अकाउंट्स के 50 लाख से अधिक फॉलोवर्स थे। कार्रवाई के दौरान पुलिस ने 36 मोबाइल फोन, बैंक पासबुक, सिम कार्ड और डिजिटल उपकरण जब्त किए हैं।
CG News : यह कार्रवाई रायपुर रेंज के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) अमरेश मिश्रा के निर्देश पर की गई, जिन्होंने साइबर अपराधों पर कड़ी निगरानी और ठगों के खिलाफ त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए थे। जांच में खुलासा हुआ कि आरोपी पिछले दो सालों से झारखंड के जमशेदपुर और बिलासपुर के सरकंडा में फर्जी कॉल सेंटर चलाकर लोगों को धोखा दे रहे थे। ये ठग महिलाओं की फर्जी प्रोफाइल बनाकर “मैट्रिमोनी फ्रॉड” यानी विवाह के नाम पर ठगी करते थे। आरोपी सोशल मीडिया पर आकर्षक प्रोफाइल बनाकर मोबाइल नंबर और झूठे बायोडाटा के साथ लोगों से संपर्क करते थे। फिर शादी के नाम पर विश्वास जीतकर अलग-अलग बहानों से रकम ऐंठते थे।
CG News : पैसे को म्यूल बैंक अकाउंट्स के जरिए विभिन्न राज्यों में ट्रांसफर किया जाता था ताकि ट्रांजेक्शन ट्रेस न हो सके। जांच की शुरुआत तब हुई जब एचडीएफसी बैंक के 79 फर्जी खातों से संदिग्ध लेन-देन का पता चला। पुलिस ने मामले में धारा 317(2), 317(4), 317(5), 111 और 3(5) बीएनएस के तहत अपराध दर्ज किया। पहले पकड़े गए चार आरोपियों से मिली जानकारी के आधार पर टीम ने झारखंड और छत्तीसगढ़ में एक साथ रेड कर 11 और आरोपियों को गिरफ्तार किया। गिरफ्तार आरोपियों में 3 जमशेदपुर से और 8 बिलासपुर से हैं।
CG News : पूछताछ में उन्होंने स्वीकार किया कि वे सोशल मीडिया पर फर्जी आईडी बनाकर ठगी करते थे। पकड़े गए आरोपियों में शुभम दास, लक्ष्मण गोप, असित पातर, सूरज पटेल, सुखसागर कैवर्त, मानसु डाहिरे, अनिकेत कुलदीप, करण पुष्पकार, रमाकांत गंधर्व, सिराज खान और त्रियंबक भास्कर शामिल हैं। आईजी अमरेश मिश्रा ने बताया कि “ऑपरेशन साइबर शील्ड के तहत साइबर अपराध पर लगातार शिकंजा कसा जा रहा है।
CG News : फर्जी सोशल मीडिया अकाउंट्स के जरिये ठगी करने वालों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा।” उन्होंने नागरिकों से अपील की कि अनजान प्रोफाइल से संपर्क या लेन-देन करने से पहले सतर्क रहें और किसी भी संदिग्ध गतिविधि की सूचना तुरंत पुलिस को दें।