
CG News
CG News : रायपुर : राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के स्थापना दिवस के अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय सभागृह में आयोजित राज्य स्तरीय समारोह में मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने हिस्सा लिया। इस दौरान उन्होंने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र-छात्राओं को सम्मानित किया और NSS के योगदान की सराहना की। सीएम ने कहा, “NSS का कार्य राष्ट्र सेवा और देश के प्रति समर्पण का प्रतीक है। चाहे पेड़ लगाना हो, किसी को अस्पताल पहुंचाना हो या समाज के लिए निस्वार्थ कार्य करना हो, यह सब राज सेवा है।”
CG News : रजत जयंती वर्ष में भव्य आयोजन
मुख्यमंत्री ने NSS के रजत जयंती वर्ष के अवसर पर इस समारोह की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि ऐसे आयोजन युवाओं में सेवा भाव को और मजबूत करते हैं। उन्होंने बताया कि छत्तीसगढ़ के राज्य स्थापना दिवस के लिए प्रधानमंत्री को आमंत्रित किया गया है, जिन्होंने न्योता स्वीकार कर लिया है। सीएम ने अपील की, “प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में देश को विकसित बनाने का संकल्प लिया गया है। छत्तीसगढ़ को विकसित राज्य बनाने में NSS का महत्वपूर्ण योगदान हो सकता है।”
CG News : युवाओं के लिए रोजगार और अवसर
सीएम साय ने युवाओं के लिए सरकार की योजनाओं पर प्रकाश डालते हुए कहा कि एक ओर नौकरियां दी जा रही हैं, तो दूसरी ओर रोजगार के अवसर सृजित किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि नई उद्योग नीति में युवाओं पर विशेष ध्यान दिया गया है, जिसमें एक रुपये में जमीन उपलब्ध कराने का प्रावधान शामिल है। यह नीति युवा उद्यमियों को प्रोत्साहित करने का बड़ा कदम है।
CG News : समारोह में उमड़ा उत्साह
कार्यक्रम में खेल एवं युवा कल्याण मंत्री टंकराम वर्मा सहित प्रदेश के सभी जिलों से आए छात्र-छात्राएं शामिल हुए। NSS स्वयंसेवकों ने अपने सामाजिक कार्यों और समाज सेवा के प्रति समर्पण का परिचय दिया। सीएम ने युवाओं से समाज के लिए और अधिक सक्रियता के साथ योगदान देने का आह्वान किया। यह आयोजन न केवल NSS की उपलब्धियों का उत्सव था, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं में राष्ट्र सेवा की भावना को प्रज्वलित करने का भी एक मंच बना।