
CG News: जशपुर नगर पालिका परिषद के नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह, CM साय ने दी बधाई...
जशपुर: नगर पालिका परिषद जशपुरनगर के नवनिर्वाचित अध्यक्ष अरविंद भगत और 20 वार्डों के पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह रविवार को स्वामी आत्मानंद शासकीय बालक उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्रांगण में संपन्न हुआ। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। कार्यक्रम में सरगुजा क्षेत्र आदिवासी विकास प्राधिकरण की उपाध्यक्ष गोमती साय, विधायक रायमुनी भगत और जिला पंचायत अध्यक्ष सालिक साय विशिष्ट अतिथि के रूप में मौजूद रहे।
समारोह में एसडीएम जशपुर ने अध्यक्ष एवं सभी पार्षदों को वार्डवार शपथ दिलाई। मुख्यमंत्री ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष और पार्षदों को बधाई देते हुए कहा कि वे नगर को स्वच्छ, सुव्यवस्थित और समृद्ध बनाने की दिशा में कार्य करेंगे और जनता की उम्मीदों पर खरा उतरने का प्रयास करेंगे।
इस अवसर पर 20 वार्डों के पार्षदों ने पद एवं गोपनीयता की शपथ ली। शपथ लेने वालों में अनुज कुमार, सुधीर कुमार पाठक, राजेश गुप्ता, शशि बाई, फैजान खान, कमला कुमारी, सुधीर कुमार भगत, प्रभा शर्मा, रमाशंकर प्रसाद गुप्ता, द्वारिका मिश्रा, शबनम, कंचन बैरागी, विक्रांत सिंह, प्रियम्बदा देवी, विनोद कुमार निकुंज, विजेता भगत, मुकेश्वर इंदवार, देवधर नायक, यश प्रताप सिंह जूदेव और शैलेंद्री यादव शामिल थे।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि नगर पालिका परिषद की नई टीम पूरी ईमानदारी से क्षेत्र के विकास के लिए कार्य करेगी। उन्होंने कहा कि जिला पंचायत और नगर पालिका में भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनने से विकास कार्यों को गति मिलेगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ जनता को मिल रहा है, जिससे लोगों का विश्वास भाजपा पर और अधिक बढ़ा है। उन्होंने सभी नवनिर्वाचित जनप्रतिनिधियों से अपील की कि वे जनता की आकांक्षाओं को प्राथमिकता दें और योजनाओं को धरातल पर उतारने में पूरी निष्ठा से कार्य करें।
शपथ ग्रहण उपरांत विशिष्ट अतिथियों को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत उपाध्यक्ष शौर्य प्रताप सिंह जूदेव, सरगुजा आयुक्त नरेंद्र दुग्गा, आईजी अंकित गर्ग, कलेक्टर रोहित व्यास, पुलिस अधीक्षक शशिमोहन सिंह, विक्रमादित्य सिंह जूदेव, पवन साय, कृष्ण कुमार राय, भरत सिंह, रामप्रताप सिंह, नरेश नंदे, रजनी प्रधान, शांति भगत सहित जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी-कर्मचारी और बड़ी संख्या में लोग मौजूद थे।
Discover more from ASIAN NEWS BHARAT
Subscribe to get the latest posts sent to your email.