
CG News
CG News: बिलासपुर: हवाई सफर अब और सस्ता हो गया है! बिलासा एयरपोर्ट से दिल्ली और अन्य प्रमुख शहरों के लिए फ्लाइट टिकट में 50% तक की गिरावट आई है। पहले जहाँ दिल्ली के लिए टिकट 8-10 हजार रुपये तक मिलती थी, वहीं अब ₹5000 में उसी दिन की बुकिंग भी संभव है।
क्यों घटे फ्लाइट टिकट के दाम
एयरलाइंस ने यात्रियों की घटती संख्या को देखते हुए टिकट के दामों में कटौती की है। खासकर दिल्ली और प्रयागराज जैसे रूट पर पहले की तुलना में यात्रियों की बुकिंग में भारी कमी आई है।
हादसे का असर
12 जून 2025 को अहमदाबाद-लंदन फ्लाइट हादसे के बाद से कई लोग हवाई यात्रा से परहेज कर रहे हैं। अब लोग ज्यादा भरोसा ट्रेन और सड़क मार्ग पर कर रहे हैं।
मानसून में फ्लाइट कैंसिल का खतरा
बिलासा एयरपोर्ट पर नाइट लैंडिंग की सुविधा नहीं है। बारिश और कम विजिबिलिटी के कारण फ्लाइट्स रद्द हो रही हैं, जिससे यात्रियों की परेशानी बढ़ी है। इसी कारण, कई लोग अब एयर ट्रैवल के बजाय वैकल्पिक यात्रा का सहारा ले रहे हैं।
फायदे में यात्री
इससे फ्लाइट ऑपरेटर्स ने टिकट सस्ते कर दिए हैं। शुरुआती और लास्ट मिनट बुकिंग पर भी अब कम दामों में टिकट मिल रही है।