
CG News: रायपुर। छत्तीसगढ़ में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, कबीरधाम और जांजगीर-चांपा जिले में नए मेडिकल कॉलेज खोलने चिकित्सा शिक्षा विभाग को 1077 करोड़ मिलेंगे। राज्य शासन ने इसके लिए प्रशासकीय स्वीकृति दे दी है। वित्त विभाग से इसके आदेश जारी किए गए हैं।
CG News: शासन ने मनेंद्रगढ़ चिरमिरी के लिए 362 करोड़ 57 लाख रुपए स्वीकृत किए गए हैं। जांजगीर चांपा और कबीरधाम में मेडिकल कॉलेज खोलने 357-357 करोड़ और पच्चीस-पच्चीस लाख रुपए के बजट की प्रशासकीय स्वीकृति प्रदान की गई है। स्वीकृत बजट से तीनों मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण किया जाएगा।
CG News: शासन से तीनों जिलों मनेंद्रगढ़-चिरमिरी, जांजगीर-चांपा और कबीरधाम के नए मेडिकल कॉलेजों के लिए 1 हजार 77 करोड़ का बजट मिलने से छत्तीसगढ़ में एमबीबीएस की 300 सीटें बढ़ने का रास्ता साफ हो गया है। बजट स्वीकृत होने से तीनों मेडिकल कॉलेज भवनों का निर्माण शुरू होगा।
CG News: इसी सत्र से एमबीबीएस की सीटों में दाखिला दिलाने का प्रयास: स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल
CG News: प्रदेश के तीन नए जिलों में मेडिकल कॉलेज खुलने की प्रशासकीय स्वीकृति मिलने के बाद स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल ने कहा कि इसी सत्र से एमबीबीएस की सीटों में दाखिला दिलाने का प्रयास करेंगे, हमारा प्रयास तीनों मेडिकल कॉलेजों में इसी सत्र से एमबीबीएस की सीटों में प्रवेश दिलाना है। बजट मिलने से ऐसा करना आसान होगा। जरूरी इंफ्रास्ट्रक्चर जुटाए जाने के साथ कमियों को भी दूर किया जाएगा।