
CG News
CG News : रायपुर। छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार चल रहे संगठन सृजन अभियान के तहत रायपुर के गुरु घासीदास ब्लॉक में मंडल और सेक्टर प्रभारी नियुक्ति को लेकर बैठकों का अंतिम दौर जारी है। इस अभियान के तहत मंडल अध्यक्ष, कार्यकारिणी, और सेक्टर प्रभारियों के गठन पर विशेष ध्यान दिया जा रहा है। ब्लॉक के विभिन्न स्थानों पर आयोजित बैठकों में पूर्व महापौर प्रमोद दुबे, पूर्व विधायक कुलदीप जुनेजा, शहर कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष गिरीश दुबे और ब्लॉक अध्यक्ष दीपक बग्गा ने संगठन को मजबूत करने के लिए रणनीति बनाई।
CG News : संगठन में समावेशिता और युवाओं पर जोर-
प्रमोद दुबे ने बताया कि प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दीपक बैज और रायपुर जिला प्रभारी डॉ. शिव डहरिया ने 5 अगस्त तक मंडल और सेक्टर कमेटियों के गठन की समय सीमा निर्धारित की है। प्रत्येक मंडल में 21 सदस्यों की कार्यकारिणी बनाई जाएगी और प्रत्येक पांच बूथों पर एक सेक्टर प्रभारी नियुक्त किया जाएगा। उन्होंने कहा, “संगठन में सभी जाति, धर्म और वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित की जाएगी। विशेष रूप से, 50 प्रतिशत पदों पर 50 वर्ष से कम उम्र के युवाओं और प्रत्येक बूथ पर कम से कम पांच महिलाओं को शामिल करने का निर्णय लिया गया है।”
CG News : नए चेहरों को मौका-
प्रमोद दुबे ने जोर देकर कहा कि इस बार संगठन सृजन अभियान में नए और उत्साही युवाओं को भरपूर अवसर दिया जाएगा। महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने के लिए भी विशेष प्रयास किए जा रहे हैं। उन्होंने कहा, “लोगों में इस अभियान को लेकर जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। हमारा लक्ष्य न केवल चुनावी तैयारियों को मजबूत करना है, बल्कि बूथ स्तर तक जनता की समस्याओं का समाधान करना भी है।”
CG News : बैठक में प्रमुख नेताओं की उपस्थिति-
गुरु घासीदास ब्लॉक की बैठक में दीपक मिश्रा (महामंत्री), डॉ. राकेश गुप्ता, महेंद्र छाबड़ा, अजित कुकरेजा, सुशील सन्नी अग्रवाल, प्रेम लुनावत, आकाश तिवारी, सुनील कुकरेजा, राजेश चौबे, शीतल गोगा, इंद्रजीत गहलोत, कामरान अंसारी, अमितेश भारद्वाज, राकेश धोतरे, सुशांत डे, और ठाकुर राम साहू जैसे प्रमुख नेता शामिल हुए।