
CG News: नक्सलियों की कायराना करतूत, दंतेवाड़ा में मुखबिरी के शक में ग्रामीण की हत्या
CG News: दंतेवाड़ा। छत्तीसगढ़ के दंतेवाड़ा जिले में नक्सलियों ने एक बार फिर कायराना करतूत को अंजाम दिया है। नक्सलियों ने एक ग्रामीण की हत्या कर दी है। नक्सलियों ने नीलावाया गांव में वारदात को अंजाम दिया है। माओवादियों ने बंडी कोर्राम नाम के शख्स की हत्या की है। यह पूरा मामला अरनपुर थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है।
CG News: सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में बंडी कोर्राम की हत्या की है। बताया जाता है कि चार साल पहले इसके बेटे हरेंद्र कोर्राम की भी नक्सलियों ने मुखबिरी के शक में मार डाला था। पुलिस अभी इस मामले में कुछ कहने से बच रही है। पुलिस पार्टी को रवाना किया गया है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे।